लगी कोर्ट की सुप्रीम मोहर- सांसद अमृतपाल पर लगा NSA जायज- याचिका रद्द

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार एवं एनवी अंजारिया की पीठ ने याचिका दाखिल करने वाले सांसद अमृतपाल सिंह को सलाह दी है

Update: 2025-11-10 11:55 GMT

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक एवं पंजाब की खडूर लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया है।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने खालिस्तान समर्थक और पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट के निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को चैलेंज करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार एवं एनवी अंजारिया की पीठ ने याचिका दाखिल करने वाले सांसद अमृतपाल सिंह को सलाह दी है कि वह अपनी याचिका को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट जायें।

शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही हाई कोर्ट से कहा है कि वह दाखिल किए जाने पर सांसद की याचिका पर 6 सप्ताह के भीतर अपना फैसला दें। उल्लेखनीय है कि वारिस पंजाबी दे संगठन के मुखिया एवं मौजूदा सांसद अमृतपाल सिंह फिलहाल अपने 9 साथियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत बंद है।Full View

Similar News