पाक पर एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित
प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है।;
लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्यवाही के मददेनजर उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक्स पर की गई पोस्ट के माध्यम से राज्य में रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मददेनजर उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित करने एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह से सतर्क है तथा संसाधनों से लैस है।
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है।