सर्दी का सितम-4.2 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान- बढी गलन
सर्दी का सितम-4.2 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान- बढी गलन
बिजनौर। गलन बढ़ने से सर्दी का सितम लोगों को बुरी तरह से परेशान करने लगा है। गलन भरी सर्दी से बचने को लोग अलाव एवं गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। अधिकतम तापमान 24 डिग्री पर बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री तक जा पहुंचा है।
शुक्रवार को सवेरे के समय जनपद के कई इलाकों में वातावरण में घना कोहरा छाया रहा, जिससे गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और ड्राइवरों को गाड़ी चलाते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
कई स्थानों पर दृश्यता का ऐसा हाल रहा कि वह 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई है। दृश्यता कम होने की वजह से गाड़ी चालकों को दिश के उजाले में भी अपने वाहनों की लाइट जलाकर सड़कों पर चलना पड़ा है। वातावरण में आकर पसरे घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी आज सामान्य से कम दिखाई दी है। तापमान के हालात अब ऐसे हो रहे हैं कि जिले में लगातार न्यूनतम तापमान गिर रहा है।
बृहस्पतिवार को न्यूनतम पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जिससे गलन में इजाफा होने से लोग ठंड से बुरी तरह से ठिठुर गए। ठंड से छुटकारा पाने को लोगों को गर्म कपड़ों एवं अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक जनपद में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। दिन और रात के तापमान में भारी अंतर आने की वजह से अब लोगों को अपनी रातें अधिक ठंडी महसूस हो रही है।