बच्चों के विवाद में कूदे बड़ों में सिर फुटौव्वल-दो आरोपी हिरासत में लिए
बिजनौर के नजीबाबाद इलाके में बच्चों के विवाद में कूदे बड़ों में सिर फुटौव्वल हो गई, इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी हिरासत में लिए है
बिजनौर। बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़ों की एंट्री से दो पक्षों में मारपीट और गाली गलौज हो गई, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जनपद बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के सोफतपुर गांव में खेल रहे बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते पहले कहासुनी हुई और फिर गाली गलौज होने लगी। मामले की जानकारी मिलते ही पहुंचे बच्चों के दोनों पक्षों में मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। जिसके चलते मौके पर लाठी डंडों का इस्तेमाल करते हुए एक दूसरे पर प्रहार किए गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए शौकत और शराफत नामक दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
सीओ नजीबाबाद नीतीश कुमार का कहना है कि आरंभिक जांच में यह मामला दो परिवारों के बच्चों के बीच खेल को लेकर हुए विवाद का है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है जो की निराधार है।