बारिश का कहर बरकरार- भरभरकर गिरी मकान की दीवार- पूरी घटना..
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
अलीगढ़। विदाई लेते मानसून की बारिश अभी तक लोगों को बुरी तरह परेशान करने में लगी हुई है। लगातार हो रही बारिश की मार से बुरी तरह से बेहाल हुई दीवार भरभराकर गिर गई है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
बुधवार को जनपद अलीगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से बन्ना देवी थाना क्षेत्र के रिसाल सिंह इलाके में रहने वाले करनी सेना के नेता ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह के आवास की दीवार अचानक से भरभराकर नीचे गिर गई। गनीमत इस बात की रही है कि जिस वक्त मकान की दीवार गिरी उस समय उसके आसपास कोई मौजूद नहीं था।
दीवार गिरने की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है।
उधर संभल में झमाझम बारिश के दौरान चली तेज हवाओं की वजह से मौसम पूरी तरह से तब्दील हो गया है। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद आज सवेरे सर्दी जैसा माहौल दिखाई दिया है।