बारिश का कहर- कई बिल्डिंगे गिरी- मकान की छत ढही- चाचा भतीजे की मौत

मकान की दीवार के चार गाड़ियों पर गिरने से वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Update: 2025-09-01 11:40 GMT

अमृतसर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान कई जगह हुई मकान गिरने और छत ढहने की घटनाओं से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। मकान की छत गिरने के एक मामले में चाचा भतीजे की जान चली गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ की वजह से अभी तक 29 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।

सोमवार को पंजाब में हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान लुधियाना के चौड़ा बाजार में हुए बड़े हादसे में जर्जर इमारत भरभराकर गिर गई है। मकान की दीवार के चार गाड़ियों पर गिरने से वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।


उधर कपूरथला में तकरीबन 80 साल पुरानी इमारत के भरभराकर नीचे गिर जाने से इलाके में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई है। इमारत के गिरने से आसपास के इलाके में बिजली गुल हो गई। इस दौरान कुछ गाड़ियां भी गिरे मकान की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

उधर मानसा में देर रात हुई कच्चे मकान की छत गिरने की घटना में 35 वर्षीय चाचा बलजीत सिंह और उनके 10 वर्षीय भतीजे गुरजोत सिंह की मौत हो गई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक पंजाब में आई बाढ़ की चपेट में आकर 29 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।Full View

Tags:    

Similar News