बारिश से तबाही- हुआ भूस्खलन- टूटा पुल- कई लोगों की मौत

सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित होने से लोग इधर-उधर फंसे रह गए हैं।

Update: 2025-10-05 05:00 GMT

कोलकाता। विदाई ले रहे मानसून के चलते हुई भारी बारिश का दार्जिलिंग जनपद में कर देखने को मिला है। भूस्खलन और पुल ढहने की घटनाओं में कई लोगों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है। भाजपा सांसद ने इस प्राकृतिक आपदा में हुई मौतों पर गहरा दुख जताते हुए लिखा है कि दार्जिलिंग और कालिमपोंग जनपद के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश के कारण हुए नुकसान के बारे में जानकर मुझे बेहद दुख हुआ है।

रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त करके रख दिया है, राज्य के दार्जिलिंग जनपद में हुए भूस्खलन के साथ-साथ पुल टूटने की घटनाओं में काम से कम 6 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है।

खबरों के मुताबिक मिरिक और सुखिया क्षेत्र में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आकर तीन लोगों की जान चली गई है, लगातार बारिश से कई इलाकों का आपस में संपर्क टूट गया है, सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित होने से लोग इधर-उधर फंसे रह गए हैं।

लैंडस्लाइड में हुई तीन मौतों के हादसे के बाद दार्जिलिंग जिला पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है, भाजपा सांसद राजू बिस्ता ने प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख जताते हुए एक्सपर्ट की गई पोस्ट में लिखा है कि दार्जिलिंग और कालिमपोंग जनपद के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश के कारण हुए बड़े नुकसान के बारे में जानकर मुझे बेहद दुख हुआ है।

इस प्राकृतिक आपदा में मौतें होने के साथ संपत्ति का नुकसान हुआ है और बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा है, स्थिति का जायजा लेते हुए में संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं।Full View

Tags:    

Similar News