राहुल का EC पर हमला- हटाये जा रहे कांग्रेस वोटरों के नाम- CEC दे रहे..

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चोरों को संरक्षण दे रहे हैं।

Update: 2025-09-18 07:47 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि पूरे देश में कांग्रेस मतदाताओं के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। स्वचालित, विकेंद्रीकृत और बहुत रणनीतिक तरीके से पूरे देश में अंजाम दिए जा रहे इस काम को चुनाव आयुक्त का संरक्षण प्राप्त है और वह वोट चोरों को बचाने का काम कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे देश में कांग्रेस को वोट देने वाले मतदाताओं के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं और इस काम को स्वचालित विकेंद्रीकृत और राजनीतिक तरीके से पूरे देश में अंजाम दिया जा रहा है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चोरों को संरक्षण दे रहे हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन के आयुक्त पर देश के लोकतंत्र को तबाह करने वाले लोगों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब इस बाबत शिकायत की जाती है तो उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है।

राहुल गांधी ने कहा है कि इससे यह पूरी तरह साफ हो रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आरोपियों को बचाने का काम करते हुए वोट चोरी की कार्यवाही को अपना संरक्षण दे रहे हैं।

राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां किसी व्यक्ति ने 6018 वोट वोटर लिस्ट से डिलीट करने की कोशिश की। अब हमें इस बात का पूरी तरह से पता नहीं है कि वर्ष 2023 में हुए चुनाव में कुल कितने वोट डिलीट किए गए? लेकिन यह संख्या 6018 से कहीं ज्यादा है। बस बात केवल इतनी हुई है कि इन 6018 वोटो को डिलीट करते समय गलती से मामला पकड़ में आ गया है।

उन्होंने बताया कि वोट डिलीट करने का यह मामला उस समय पकड़ में आया, जब एक बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट हो चुका है, जब उसने जांच पड़ताल के लिए छानबीन की तो पता चला कि पड़ोसी ने उसके चाचा का नाम डिलीट किया है।

जब उसने पड़ोसी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैंने कोई वोट डिलीट नहीं किया है, यानी ना तो जिस व्यक्ति ने वोट डिलीट किया है और ना ही जिसका वोट डिलीट हुआ है, उन दोनों को ही इस बारे में कुछ भी पता नहीं था।Full View

Tags:    

Similar News