नीम हकीम खतरा ए जान- बिना डिग्री संचालित हॉस्पिटल सील- संचालक अरेस्ट

संभल के बहजोई कस्बे के कृष्णा कुंज कॉलोनी स्थित एहसान हॉस्पिटल पर छापा मार कार्यवाही की।

Update: 2025-10-28 10:03 GMT

संभल। लिखे ना पढ़े दूध मारे कढे की कहावत पर चलते हुए बिना किसी तरह की वैध डिग्री के मरीजों के इलाज तथा महिलाओं के प्रसव के लिए खोलें गए हॉस्पिटल को सील करते हुए उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार चंदौसी और क्षेत्राधिकारी बहजोई के साथ मिलकर संभल के बहजोई कस्बे के कृष्णा कुंज कॉलोनी स्थित एहसान हॉस्पिटल पर छापा मार कार्यवाही की।

छापे के दौरान संगीता पत्नी राजू का अस्पताल में प्रसव कराया जा रहा था। इसके अलावा कई अन्य महिलाएं भी प्रसव क्रिया के लिए अस्पताल में एडमिट थी।

टीम द्वारा की गई जांच पड़ताल में अस्पताल के रिकॉर्ड में डॉक्टर मोहम्मद आजम, डॉक्टर मोहम्मद हसीब बैग और डॉक्टर मंसूर बैग जैसे चिकित्सकों की नियुक्ति होना दर्शाई गई थी, लेकिन छापा मार कार्यवाही के दौरान मौके पर कोई भी योग्य चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा शिशु रोग स्पेशलिस्ट मौजूद नहीं था। अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए क्रिटिकल केयर की भी कोई व्यवस्था नहीं थी।


स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि अस्पताल का संचालन मालिक और नेत्र परीक्षक ओवेस खान पुत्र एहसान निवासी कृष्णा कुंज कॉलोनी बहजोई द्वारा किया जा रहा था। वह खुद को डॉक्टर बताकर सभी प्रकार के रोगों का अर्जी फर्जी इलाज कर बिना प्रमाणित डिग्री के लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर पैसे कमा रहा था।

थाना बहजोई में ओवेस के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर साहब को जेल यात्रा पर भेजने की तैयारी की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News