ईद उल मिलादुन नबी उत्सव में लगे पाक समर्थक नारे- FIR दर्ज कर गठित....

हरकत में आई पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Update: 2025-09-09 12:14 GMT

बेंगलुरु। भद्रावती में आयोजित किए गए ईद उल मिलादुन नबी उत्सव के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

मंगलवार को कर्नाटक के शिवमोगा जनपद के भद्रावती में ईद उल मिलादुन नबी उत्सव के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का मामला सामने आया है। 8 सितंबर की रात की होना बताई जा रही इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भद्रावती के जिस इलाके में ईद उल मिलादुन नबी उत्सव के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं, वहां पहले भी इस तरह के मामलों को लेकर दो समुदाय के बीच झड़पें हो चुकी है। भद्रावती का ओल्ड शिव मोगा इलाका सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र है।

मंगलवार को शिव मोगा के पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि भद्रावती में इस बाबत एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा है कि हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैंFull View

Tags:    

Similar News