फीस जमा नहीं होने पर परीक्षा देने से रोका- छात्र ने खुद को लगाई आग

उज्जवल राणा ने कुछ दिन पहले कॉलेज प्रबंधन से फीस जमा करने के लिए समय मांगते हुए कहा था कि उसकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर है,

Update: 2025-11-08 07:38 GMT

मुजफ्फरनगर। फीस जमा नहीं होने पर स्टूडेंट का फॉर्म नहीं लिया गया, परीक्षा से वंचित हुए छात्र ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह कर लिया। आत्मदाह करने वाले स्टूडेंट ने कॉलेज के प्रिंसिपल पर अभद्रता करने का आप भी लगाया है।

शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित DAV डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल राणा पुत्र हरेंद्र राणा निवासी खाकरोबान ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह कर लिया है।


छात्र का आरोप है कि फीस जमा नहीं होने की वजह से कॉलेज प्रबंधन द्वारा उसे एग्जाम देने से वंचित किया गया और प्रिंसिपल ने उसके साथ अभद्रता की। उज्जवल राणा ने कुछ दिन पहले कॉलेज प्रबंधन से फीस जमा करने के लिए समय मांगते हुए कहा था कि उसकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर है, इसलिए वह समय पर फीस नहीं भर पाया है।


आरोप है कि इसके बावजूद कॉलेज के प्रिंसिपल ने स्टूडेंट का परीक्षा फॉर्म स्वीकार करने के बजाय उसके साथ अभद्रता की, उज्ज्वल ने इस दौरान गिड़गिड़ाते हुए कई बार प्रिंसिपल से फार्म जमा करने का आग्रह भी किया लेकिन उसकी कोई बात नहीं सुनी गई।

आत्मदाह की घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए छात्र के वीडियो में कॉलेज प्रशासन के व्यवहार का उल्लेख करते हुए आत्मदाह की वार्निंग दी जा रही है छात्र ने कहा था कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह कोई बड़ा कदम उठा सकता है। छात्र के आम आत्मदाह को लेकर अब चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मची हुई है।Full View

Similar News