पुलिस का ऑपरेशन क्लीन- मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार- लगी गोली
जनपद पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत यह चौथी मुठभेड़ हुई है।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत चेकिंग कर रही खालापार पुलिस ने मुठभेड़ में एक अंतर राज्य पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुकाबला करते समय लगी पुलिस की गोली से घायल पशु तस्कर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत खालापार थाना प्रभारी महावीर चौहान को बृहस्पतिवार की देर रात सूचना मिली थी कि एक टाटा 407 जिसमें तस्करी के पशु ले जा रहे हैं और वह थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत एक टीम गठित कर उसे मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। चेकिंग कर रही पुलिस ने सामने से आते हुए दिखाई दिए टाटा 407 को रुकवा कर जब उसकी जांच की कोशिश की तो ड्राइवर रफ्तार बढ़ाकर मौके से भागने लगा।
पुलिस ने पीछा करते हुए गाड़ी को रुकवा लिया, लेकिन इस दौरान उसके भीतर सवार ड्राइवर पुलिस पर गोलियां चलाते हुए वहां से भाग लिया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को सरेंडर की वार्निंग दी, लेकिन जब उसने फायरिंग नहीं बंद की तो पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में सूक्ष्म फायरिंग की।
इस दौरान एक गोली मुकाबला कर रहे बदमाश को जा लगी। लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान गुफरान के रूप में की गई है। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, कारतूस टाटा 407 और कई गाड़ियों की नंबर प्लेट मिली है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया गुफरान उत्तर प्रदेश पंजाब और हरियाणा में पशु चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है, जिसके चलते इन राज्यों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि जनपद पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत यह चौथी मुठभेड़ हुई है।