रामलला की धर्म ध्वजा शिखर पर फहराने को पीएम पहुंचे अयोध्या
श्री रामलला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम की नगरी पहुंचे हैं,
अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में श्री रामलला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने के लिए राम की नगरी पहुंचे हैं, यहां से वह तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक का रोड शो करेंगे।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों के बाद एक बार फिर से भगवान राम की नगरी अयोध्या में बने श्री राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा रोहण करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड हो चुका है, यहां से प्रधानमंत्री इंडियन आर्मी के हेलीकॉप्टर में सवार होकर साकेत कॉलेज पहुंच गए हैं। साकेत कॉलेज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तकरीबन डेढ़ किलोमीटर का रोड शो राम जन्मभूमि तक के लिए शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए तकरीबन 1 किलोमीटर लंबे रामपथ को 8 जोन में बांटकर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। हर जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रधानमंत्री की अगवाई करते हुए पारंपरिक थाली के साथ आरती उतारेंगी और पुष्प वर्षा करेंगी।