लेखपाल ने शादी से एक दिन पहले ही किया ऐसा काम-मचा कोहराम
बारात जाने से 1 दिन पहले ही लेखपाल ने सुसाइड करते हुए घर के भीतर खुद को फांसी लगा ली है।
फतेहपुर। बारात जाने से 1 दिन पहले ही लेखपाल ने सुसाइड करते हुए घर के भीतर खुद को फांसी लगा ली है। मामले का पता चलते ही घर में चल रही शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई और परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
मंगलवार को जनपद फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे में रहने वाले 25 वर्षीय लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने शादी से एक दिन पहले ही सुसाइड कर लिया है। सोमवार की रात परिवार के लोग खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गए थे, मंगलवार की सवेरे जब लेखपाल के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने खोल कर देखा तो अंदर फांसी के फंदे पर लेखपाल की लाश झूल रही थी।
पुलिस को सूचना देते हुए परिजन फांसी के फंदे पर झूल रहे लेखपाल को उतार कर तुरंत उसे लेकर अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने लेखपाल को मृत घोषित कर दिया है। सुसाइड करने वाले सुधीर कुमार कोरी जहानाबाद विधानसभा में SIR का काम कर रहे थे, शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने मौत को किस वजह से गले लगाया है? यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।