आय से अधिक संपत्ति मामला-अफसरों के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा
आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने दर्जनभर सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर रखा है।
बेंगलुरु। आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर लोकायुक्त की टीम ने तकरीबन दर्जनभर सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर रखा है।
मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने राज्य के 10 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले को लेकर एक साथ छापा मार कार्यवाही का काम शुरू किया गया है। तड़के शुरू हुई इस कार्रवाई को आरोपी अधिकारियों से जुड़ी अलग-अलग जगह पर अंजाम दिया जा रहा है।
लोकायुक्त की टीम मांड्या की टाउन म्युनिसिपालिटी के मुख्यालय का अधिकारी पुटटास्वामी सी, बीदर में अपार कृष्णा प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता प्रेम सिंह मैसूर में हूटगली नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक रामास्वामी सी, कर्नाटक विश्वविद्यालय धरवाड़ में समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर सुभाष चंद्र, हूईलगोल धारवाड़ स्थित प्राथमिक पशु चिकित्सा क्लिनिक के वरिष्ठ पशु चिकित्सा परीक्षक सतीश कावेरी स्थित प्रोजेक्ट डायरेक्टर दफ्तर में कार्यकारी अभियंता से शेखप्पा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी बेंगलुरु में आरटीओ दफ्तर के अधीक्षक कुमार स्वामी पी, एसआईएमएस मेडिकल कॉलेज शिव मोगा में प्रथम श्रेणी सहायक लक्ष्मीपति सीएन, कृषि बिक्री डिपो एपीएमसी दावणगेरे में सहायक निदेशक प्रभु जे और पीडब्ल्यूडी मैसुरू मड़ीकेरी में सहायक कार्यकारी अभियंता गिरीश डीएम के आवास एवं दफ्तरों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच खंगाला जा रहा है।
लोकायुक्त की टीम में शामिल अधिकारियों ने इन सभी के दस्तावेज अपने कब्जे में कर रखे हैं और गहनता के साथ खंगालते हुए जोड़ घटाव करने में जुटे हुए हैं। लोकायुक्त की इस छापामार कार्रवाई से अब सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।