दफ्तर जाने के लिए लंच तैयार कर रही महिला की मौत- सिलेंडर ब्लास्ट से घर
दफ्तर जाने के लिए लंच तैयार कर रही महिला के एलपीजी गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर मौत हो गई है।
उन्नाव। दफ्तर जाने के लिए लंच तैयार कर रही महिला के एलपीजी गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर मौत हो गई है। धमाका होते ही तकरीबन 5 फीट दूर जाकर गिरी महिला आग की लपटों से बुरी तरह झुलस गई थी।
मंगलवार को जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के बिंद नगर मोहल्ले में रहने वाली 37 वर्षीय खुशबू पत्नी सुभाष गुप्ता सवेरे के समय रसोई में खाना बना रही थी। तकरीबन 8:00 बजे खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस खत्म हो गई, इसके बाद खुशबू गुप्ता ने घर पर रखा दूसरा सिलेंडर लगाया और खाना बनाने लगी। इसी दौरान अचानक से सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते उसमें ब्लास्ट हो गया।
चूल्हे के पास खड़ी खुशबु दूर जाकर गिरी, इस दौरान लगी आग की चपेट में आकर महिला का पूरा शरीर आग का गोला बन चुका था। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की पूरी बिल्डिंग हिल गई और रसोई धूं धूं करके जलने लगी, धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़-धूप करते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय तक आग की लपटे मकान के दरवाजे तक पहुंच चुकी थी।
किसी तरह पड़ोसी की छत के सहारे लोग सुभाष के मकान में दाखिल हुए, जहां रसोई में ही खुशबू बुरी तरह से झुलसी हुई जमीन पर पड़ी थी। लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कंबल को गीला करके आगे की लपटों से गुजरते हुए महिला के पास तक पहुंचे और उसे बाहर निकाल कर लायें। एंबुलेंस से महिला को आकाश गंगा अस्पताल ले जाया गया, जहां से महिला कानपुर रेफर कर दी गई। अस्पताल में डॉक्टर ने जैसे ही इलाज शुरू किया तकरीबन आधे घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया है।