सड़क पर चलती बस में लगी भयंकर आग- गाड़ी में सवार थे 45 यात्री

तकरीबन 45 पैसेंजर लेकर जा रही वीडियो कोच बस में अचानक से आग लग गई

Update: 2025-11-25 07:39 GMT

ग्वालियर। तकरीबन 45 पैसेंजर लेकर जा रही वीडियो कोच बस में अचानक से आग लग गई, टायर से चिंगारी निकलते देख हरकत में आए ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को रोका और उसमें सवार पैसेंजर जल्दबाजी करते हुए नीचे उतार दिए। देखते ही देखते पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हुई बस सड़क पर ही जलकर राख हो गई है।

ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र के हाईवे पर हुए बड़े हादसे में हरियाणा के गुरुग्राम से सवारियां लेकर वीडियो कोच बस मध्य प्रदेश के पन्ना के लिए रवाना हुई थी। तकरीबन 45 पैसेंजर लेकर जिस समय यह बस सोमवार को आधी रात के बाद ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र के हाईवे से होते हुए गुजर रही थी तो उसी समय गाड़ी चला रहे ड्राइवर की नजर बस के टायर से निकल रही चिंगारी पर पड़ गई।

खतरा भांपते हुए ड्राइवर ने देर किए बगैर तुरंत अपनी गाड़ी को हाईवे किनारे रोक दिया और उसमें सवार सभी यात्रियों को बाहर निकलने को कहते हुए उन्हें नीचे उतारने में जुट गया।

यात्रियों के सुरक्षित बाहर निकलते ही वीडियो कोच बस देखते ही देखते पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो गई। हाईवे से होकर गुजर रही अन्य गाड़ियां जहां की तरह रुक गई, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बस में लगी आग को बुझाया, लेकिन उस वक्त तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत इस बात की रही है कि ड्राइवर की सजगता की वजह से पैसेंजरों की जान जाने से बच गई है।

Tags:    

Similar News