मुज़फ्फरनगर के एम.जी. पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

जीवन में हरियाली को एक संस्कार के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना था।;

Update: 2025-08-23 11:11 GMT

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को ग्रीन फाउंडेशन के सहयोग से एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना और जीवन में हरियाली को एक संस्कार के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में ग्रीन फाउंडेशन के सहयोग के साथ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक प्रेरणादायी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम ग्रीन फाउंडेशन के संस्थापक लक्षित शर्मा एवं उनकी टीम का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान लक्षित शर्मा और उनकी टीम में आये अन्य अतिथियों ने छात्र एवं छात्राओं को वृक्षारोपण और बीज बोने की तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया तथा पौधों के पर्यावरणीय महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की। बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्रों को ग्रीन फाउंडेशन की ओर से उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।


प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने प्रकृति हमारी धरोहर है, इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है, जैसा संवेदनशील संदेश देते हुए कहा कि आज एक पेड़ लगाना, कल के लिए आशा का बीज बोना है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में पौधों और प्रकृति के संरक्षण को प्राथमिकता बनाएं, क्योंकि यही भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वो अपने आसपास और घर में हरा-भरा वातावरण बनाने के लिए काम करें और परिवार तथा पड़ौस के लोगों को भी जागरुक करें। इस अवसर पर ग्रीन फाउंडेशन के संस्थापक लक्षित शर्मा ने कहा कि विद्यालय जैसी संस्थाएँ पर्यावरण जागरूकता की सबसे उपयुक्त पाठशाला होती हैं। यदि बच्चे बचपन से ही पेड़-पौधों और पर्यावरण के महत्व को समझेंगे, तो वे समाज को हरियाली और स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ा पाएंगे। उन्होंने विद्यालय में मिले सहयोग के लिए प्रधानाचार्या का आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग, शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने ग्रीन फाउंडेशन की टीम के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में 16 विभिन्न प्रजातियों के छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया और उनका संरक्षण करने का संकल्प भी लिया गया।Full View

Tags:    

Similar News