प्लेन क्रैश हादसा- अखिलेश ने तुरंत मांगा स्पष्टीकरण- खुसर पुसर शुरू
अखिलेश यादव को बचाव एवं राहत कार्य रोककर पहले हादसे को लेकर स्पष्टीकरण चाहिए?
लखनऊ। अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू होने से पहले ही हादसे की बाबत स्पष्टीकरण मांग लिया है।
बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की दुर्घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सक्रिय होते हुए दुर्घटना को लेकर तुरंत स्पष्टीकरण मांग लिया है ।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर किये ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुरंत स्पष्टीकरण आए, जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके।
उन्होंने लिखा है कि यात्रियों एवं क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं। सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्लेन क्रैश की घटना के तुरंत बाद जिस प्रकार सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है उसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में तेजी के साथ खुसर-पुसर शुरू हो गई है।
उधर आम लोगों का कहना है कि अखिलेश यादव को बचाव एवं राहत कार्य रोककर पहले हादसे को लेकर स्पष्टीकरण चाहिए?