विमान हादसा- सब कुछ जलकर खाक- लेकिन भागवत गीता सुरक्षित

मौके पर मौजूद लोग इसे किसी चमत्कार की तरह देख रहे हैं।;

Update: 2025-06-13 09:00 GMT

अहमदाबाद। एयर इंडिया के विमान के भीषण क्रैश होने की घटना के बाद शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन तकरीबन पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई है और धमाके के बाद लगी आग में जलकर सब कुछ खाक हो गया है। लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में धार्मिक ग्रंथ भगवद गीता के सुरक्षित मिलने को एक चमत्कार माना जा रहा है।

अहमदाबाद में 12 जून की दोपहर एयर इंडिया के विमान के भीषण क्रैश होने की घटना के बाद शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन आज तकरीबन पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान साफ देखा जा सकता था कि धमाके के बाद लगी आग की लपटों ने विमान और आसपास की चीजों को किस कदर नुकसान पहुंचाया और उन्हें जलाकर राख कर दिया।

रेस्क्यू टीम को इस दौरान एक भगवद गीता मिली है, माना जा रहा है कि कोई यात्री इस पवित्र ग्रंथ को अपने साथ रखकर अहमदाबाद से लंदन की यात्रा पर जा रहा था।

इस विमान दुर्घटना में जहां सभी सामान जलकर राख हो चुके थे वहीं भगवद गीता पूरी तरह सुरक्षित और पढ़ने योग्य अवस्था में थी।

मौके पर मौजूद लोग इसे किसी चमत्कार की तरह देख रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News