कबाड़ गोदाम में लगी आग की भयंकर लपटें देख दहशत से कांपें लोग

लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को गोदाम में आग लगने की जानकारी दी।

Update: 2025-10-23 06:07 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के रानी गार्डन इलाके में स्थित कबाड़ के गोदाम में लगी आग से उठ रही ऊंची ऊंची लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोग भारी दहशत में आ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है।

राजधानी दिल्ली की गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में स्थित कबाड़ के गोदाम में बुधवार की देर रात आग ने अपना कब्जा जमा लिया। देखते ही देखते पूरा कबाड़ गोदाम आग की चपेट में आ गया।

आसपास रह रहे लोगों को जब सोते समय अपना दम घुटता लगा तो वह नींद से जागकर बाहर निकले, गोदाम से उठ रही आग की ऊंची ऊंची लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर भारी दहशत में आए लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को गोदाम में आग लगने की जानकारी दी।

सूचना पाते ही पुलिस और फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका उस वक्त तक गोदाम में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।

फिलहाल आग लगने की इस घटना में किसी की मौत की खबर नहीं मिली है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।Full View

Similar News