मोरनी बनी विशाल अजगर का निवाला- झाड़ियों में हमला कर अजगर ने निगला
विशालकाय अजगर ने झाड़ियां में छिप कर बैठी मोरनी पर अचानक हमला बोल दिया था।
बिजनौर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक विशाल अजगर को झाड़ियों में छिपी मोरनी को निगलते हुए अपने कमरे में कैद किया है। विशालकाय अजगर ने झाड़ियां में छिप कर बैठी मोरनी पर अचानक हमला बोल दिया था।
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक विशालकाय अजगर द्वारा मोरनी को निगलने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बिजनौर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना जोन का होना बताया जा रहा है।
विशालकाय अजगर के मोरनी को निगलने का यह दृश्य सफारी के दौरान पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया था। पर्यटकों के अनुसार विशालकाय अजगर ने झाड़ियों में धीरे-धीरे रेंगते हुए वहां पर छिपी हुई बैठी मोरनी पर अपनी काक दृष्टि रखी और कुछ ही पलों में उसने बिजली से भी तेज गति से झपट्टा मारा और मोरनी को अपने मजबूत जबड़े में जकड़ लिया।
थोड़े से संघर्ष के बाद मोरनी का धैर्य जवाब दे गया और कुछ ही क्षणों बाद अजगर ने पूरी मोरनी को निगलकर अपने हलक के नीचे उतार लिया। यह पूरा दृश्य कुछ मिनट तक चला। इस दौरान पर्यटकों ने अपनी जीप से सुरक्षित दूरी बनाकर रखी और इस दुर्लभ दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया।