पाक की नापाक हरकत जारी- सीज फायर तोड़ 10वें दिन भी फायरिंग
एक्सरसाइज और अपनी सेना की मूवमेंट में भी इजाफा कर दिया है।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार बनी टेंशन के बावजूद पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। सीजफायर तोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से दसवें दिन भी फायरिंग की गई है।
रविवार को पाकिस्तान ने लगातार दसवें दिन भी अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण रेखा पर सीज फायर को तोड़ते हुए फायरिंग करना जारी रखा है। पाकिस्तान की सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजोरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की है।
इससे पहले शनिवार को कुपवाड़ा, उरी एवं अखनूर के आसपास पाकिस्तान के सैनिकों ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की थी।
पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच पाकिस्तान ने फाइटर जेट्स की एक्सरसाइज और अपनी सेना की मूवमेंट में भी इजाफा कर दिया है।