ऑपरेशन सिंदूर-मेरठ के नौचंदी मेले पर रोक- डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल
इसके अलावा डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां तुरंत कैंसिल कर दी गई है।;
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ आसपास के कई राज्यों में प्रसिद्ध नौचंदी मेले पर फिलहाल सीमा पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए ब्रेक लगा दिया गया है।इसके अलावा डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां तुरंत कैंसिल कर दी गई है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर पैदा हुए तनावपूर्ण माहौल तथा पाकिस्तान की ओर से भारत के कई स्थानों पर किए गए हमलों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल मेरठ के मशहूर नौचंदी मेले के आयोजन पर रोक लगा दी गई है।
इसी महीने की 15 मई से शुरू होने वाले ऐतिहासिक मेले के आयोजन पर फिलहाल लगाए गए ब्रेक के बाद अब 20 मई के उपरांत ही निर्धारित किया जाएगा कि नौचंदी मेले की शुरुआत के लिए आखिर अगली तारीख क्या होगी।
नौचंदी मेले पर फिलहाल लगाई गई रोक के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने भी ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक कर किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने वाहनों को तैयार रखने का आदेश दिया है।