वीकेंड पर वृंदावन की गलियां पूरी तरह पैक- पैर रखने को नहीं बची जगह

आज शाम और कल सवेरे तक भीड़ के और ज्यादा बढ़ाने की संभावना है।

Update: 2025-10-25 12:28 GMT

मथुरा। वीक एंड पर दो से ढाई लाख भक्त वृंदावन पहुंचे हैं, आज शाम और कल सवेरे तक भीड़ के और ज्यादा पहुंचने की संभावना है। मंदिरों की तरफ जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से पूरी तरह पैक हो गए हैं।

शनिवार को दिवाली के बाद वृंदावन में बढ़नी शुरू हुई भक्तों की संख्या आज लाखों में पहुंच गई है। प्रशासन के मुताबिक वीकेंड पर दो से ढाई लाख भक्त अभी तक वृंदावन में पहुंच चुके हैं। आज शाम और कल सवेरे तक भीड़ के और ज्यादा बढ़ाने की संभावना है।

अभी से हालात ऐसे हो चले हैं कि मंदिरों की तरफ जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से पूरी तरह फुल हो गए हैं। गलियों में से निकलना इस कदर दुश्वार हो चला है कि यहां की गलियों और मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची है।


सोशल मीडिया पर वृंदावन में भीड़ के कुछ वीडियो सामने भी आए हैं, बांके बिहारी, राधा बल्लभ, निधिवन, रंगनाथ जी और राधा रमन मंदिर जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से पूरी तरह हाउसफुल नजर आए हैं।

यहां एक कदम चलना भी दुश्वार हो रहा है, मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है।Full View

Tags:    

Similar News