अब BJP सांसद बोले- सेना ने पाक के हमारे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया
हमारे आतंकवादी हैं, लोग हैं, उनको उन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया है।;
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री तथा राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद की जुबान फिसल गई है। आतंकियों को हमारे बताते हुए भाजपा सांसद ने कहा है कि सेना ने पाकिस्तान के हमारे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं की जुबान लगातार फिसल रही है। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के बाद डिप्टी चीफ मिनिस्टर जगदीश देवड़ा के पश्चात अब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य की मंडला लोकसभा सीट के भाजपा सांसद फग्गन सिंह सिंह कुलस्ते ने विवादित बयान दिया है।
डिंडोरी के अमरपुर में आयोजित किए गए सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद हांफग्गन सिंह सिंह कुलस्ते ने आतंकियों को अपना कहकर संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी जी ने जवाब दिया है, इस देश के लिए और समाज के लिए उसकी पूरी क्षमता से सेना की हम उसकी बहुत सराहना करते हैं।
इस प्रकार के नागरिक या सेना के अधिकारी हम सबके लिए गौरव का विषय है। पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं, लोग हैं, उनको उन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया है।