एनएचएम कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा- हड़ताल से और बिगड़े हालात

इस्तीफे के बाद जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर और संकट गहराने की आशंका है।

Update: 2025-09-04 15:10 GMT

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मियों का गुस्सा बुधवार को और भड़क उठा। हड़ताल के 18वें दिन जिले के 421 एनएचएम कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।

ज्ञात हो कि बुधवार को ही जिले के 3 एनएचएम कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके विरोध में कर्मियों ने यह कदम उठाया। कर्मियों का कहना है कि वे लंबे समय से नियमितीकरण, वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार व स्वास्थ्य विभाग उनकी समस्याओं पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।

एनएचएम कर्मियों के इस्तीफे के बाद जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर और संकट गहराने की आशंका है।

Tags:    

Similar News