कांवड़ यात्रा को लेकर नए निर्देश- आज रात से रूट डायवर्शन-स्कूल..

शामली के रूट डायवर्शन को लेकर तैयार किए गए प्लान को जारी किया गया है।;

Update: 2025-07-17 12:27 GMT

सहारनपुर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों और स्कूली बच्चों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया है।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल की ओर से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों और स्कूली बच्चों की सुविधा को देखते हुए जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में 18 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है।

जिलाधिकारी की ओर से बताया गया है कि यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त, माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त, वित्त विहीन स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, डिग्री कॉलेज तथा तकनीकी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।

उधर डीआईजी अभिषेक सिंह की ओर से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के रूट डायवर्शन को लेकर तैयार किए गए प्लान को जारी किया गया है।

उन्होंने तीनों जनपदों के अधिकारियों से जूम मीटिंग कर बात की और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस में प्रशासन द्वारा एक यातायात पालन जारी किया।

दो चरणों में यह रूट डायवर्शन जारी किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 17 जुलाई की रात 12:00 से की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News