NEET छात्र की हत्या-CM ने पिता के कंधे पर हाथ रख दी दिलासा- मां को 5
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परिवार की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तस्करों के हाथों मौत का निवाला बने NEET स्टूडेंट के माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट की मां को ₹500000 का चेक दिया और पिता के कंधे पर हाथ रखकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पिछले दिनों गौतस्करों के हाथों मारे गए NEET स्टूडेंट दीपक गुप्ता के माता-पिता से मुलाकात करने के दौरान दीपक की मां को मुख्यमंत्री ने ₹500000 का चेक दिया और दीपक के पिता के कंधे पर हाथ रखकर मुख्यमंत्री ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परिवार की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस दौरान सांसद रवि किशन भी NEET स्टूडेंट के माता-पिता के साथ मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर की रात गांव में घुसे पशु तस्करों की गांव वालों के साथ भिड़ंत हो गई थी, इस दौरान तस्कर NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट दीपक को खींचकर अपनी गाड़ी में ले गए थे और उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े गौ तस्कर अजहर को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया गया था, जिसकी 3 दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो गई है।