राम मंदिर में पूछताछ किए जाने पर पुलिस से भिड़ी मुस्लिम महिला- ली गई..
जन्म भूमि परिसर में अन्य श्रद्धालुओं के साथ दर्शन करने के लिए गई थी।;
अयोध्या। राम जन्म भूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात जवानों द्वारा जब एक महिला के पूछताछ की गई तो मुस्लिम निकली महिला पुलिस के साथ उलझ गई। मामला संदिग्ध जानने पर महिला को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां महिला के नाम पते आदि के सत्यापन की कवायद में जुट गई है।
अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात जवानों द्वारा महाराष्ट्र की रहने वाली एक मुस्लिम महिला को उसे समय हिरासत में लिया है, जब वह अन्य श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गई थी।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली ईरिम नामक महिला शुक्रवार को दूसरे पहर राम जन्म भूमि परिसर में अन्य श्रद्धालुओं के साथ दर्शन करने के लिए गई थी।
जब वह वापस लौट रही थी तो निकासी मार्ग पर सुरक्षा में तैनात जवानों ने महिला के संदिग्ध हावभाव देखकर उसे पूछताछ के लिए रोका। सिर और चेहरे पर नीला कपड़ा बांधे महिला पूछताछ किए जाने पर सुरक्षा कर्मियों के साथ उलझ गई।
मामला संदिग्ध जानकर मामले की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी गई और महिला को पूछताछ तथा सत्यापन के लिए राम जन्मभूमि थाने भेज दिया गया। थाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां महिला से कई राउंड की पूछताछ कर चुकी है।
जानकारी मिल रही है कि पूछताछ में महिला उल्टे सीधे जवाब दे रही है, हालांकि थाना प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने ऐसी कोई जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा है कि थाने पर कोई नहीं आया था, हो सकता है परिसर में ही महिला से पूछताछ हो रही हो।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया है कि महिला के नाम और पते आदि का सत्यापन कराया जा रहा है, वैसे फिलहाल अभी तक कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई है।