बस्तर में सुरक्षा बलों के हाथों 25 से ज्यादा नक्सली एनकाउंटर में ढेर
20 नक्सलियों के शव और हथियार भी बरामद कर लिए हैं।;
जगदलपुर। नक्सलियों पर कहर बनकर टूट रहे सुरक्षा बलों ने अबूझमाड़ के जंगल में हुए एनकाउंटर में 25 से भी ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। ढेर किए गए 20 नक्सलियों के शव और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
बुधवार को नारायणपुर जनपद के अबूझमाड़ के जंगल में सवेरे के समय हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 25 से भी ज्यादा नक्सलियों को अपनी गोलियों का निशाना बनाते हुए उन्हें मार गिराया है।
दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जनपद की सीमा पर अभी भी सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए इन नक्सलियों में कई बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर में नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सली संगठन का महासचिव बसवा राजू मौजूद है। डेढ़ करोड़ रुपए के इनामी नक्सली तथा अन्य के होने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और नक्सलियों को सरेंडर के लिए कहा।
नक्सलियों की ओर से जब मुकाबला करते हुए गोलियां चलाई गई तो सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मारें गये 20 नक्सलियों के शव और हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
मुठभेड़ में राजू बसवा मारा गया है अथवा नहीं? फिलहाल यह बात साफ नहीं हो सकी है।