डिरेल होकर मोनोरेल हवा में लटकी- ट्रायल के दौरान हुआ हादसा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हादसे की तस्वीरें एवं वीडियो में ट्रेन थोड़ी झुकी हुई दिखाई दे रही है।

Update: 2025-11-06 05:30 GMT

मुंबई। वडाला डिपो में सवेरे के समय हुए हादसे में ट्रायल के दौरान मोनो रेल डिरेल हो गई, इस दौरान ट्रेन का इंजन ट्रैक से उतरकर हवा में लटक गया। हादसे में घायल हुए ट्रेन कैप्टन समेत तीन कर्मचारियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वडाला डिपो में सवेरे के समय हुए हादसे में ट्रायल के दौरान एक मोनो रेल डिरेल हो गई, इस दौरान ट्रेन का इंजन ट्रैक से उतरकर हवा में लटक गया।


यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन को एक गाइडवे बीम से दूसरे गाइडवे बीम पर ले जाया जा रहा था। बीम बदलने के दौरान अचानक से ट्रेन के फिसल जाने से उसका इंजन दो बीम के बीच हवा में लटक गया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हादसे की तस्वीरें एवं वीडियो में ट्रेन थोड़ी झुकी हुई दिखाई दे रही है।

मोनो रेल ऑपरेट करने वाली महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने बयान में कहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, बाद में एक भारी क्रेन की मदद से ट्रेन को ट्रैक से हटाया गया।Full View

Similar News