एक्सीडेंट देख रूका MLA का काफिला- घायलों को पहुंचवाया हॉस्पिटल

एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी और अपने काफिले के वाहनों से घायलों को अस्पताल तक पहुँचाया।

Update: 2025-10-26 11:41 GMT

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट से विधायक मदन भैया का काफिला गुजर रहा था। इसी बीच जब विधायक मदन भैया ने देखा कि एक्सीडेंट हो गया और कई लोग घायल है तो उन्होंने अपनी गाड़ी का रूकवाया और रूके और फिर घायलों को उपचार के लिये अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल भिजवाया। जिसने भी यह नजारा देखा, वो विधायक मदन भैया की तारीफ करते हुए दिखाई दिया।


जानकारी के अनुसार, विधायक मदन भैया अपने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करने के बाद जानसठ से सिखेड़ा होते हुए खानूपुर में मृतक पूर्व प्रधान के परिजनों को सांत्वना देने जा रहे थे। इसी दौरान सिखेड़ादृमंसूरपुर मार्ग पर गांव बिहारी के पास एक बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि एक जुगाड़ वाहन में लेटर मिक्सर मशीन और कई मजदूर सवार थे। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गया। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के दौरान ही गुजर रहे विधायक मदन भैया ने जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने बिना देर किए अपना काफिला रुकवाया। तुरंत ही उन्होंने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी और अपने काफिले के वाहनों से घायलों को अस्पताल तक पहुँचाया।


इसके अलावा विधायक मदन भैया ने मौके पर मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों का हर संभव बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए, किसी भी जरूरत में देरी हो। विधायक मदन भैया के इस मानवीय व्यवहार की लोगों ने सराहना की।

रिपोर्ट- बिलाल अख्तर पत्रकारFull View

Tags:    

Similar News