मिथुन मनहास बने बीसीसीआई के नए बाॅस- केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर बीसीसीआई के नए बॉस को बधाइयां दी है।

Update: 2025-09-28 08:46 GMT

मुंबई। जम्मू कश्मीर और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान पर उतरकर अपने बल्ले के जौहर दिखा चुके अनुभवी बल्लेबाज एवं पूर्व क्रिकेटर मिथुन मनहास को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर बीसीसीआई के नए बॉस को बधाइयां दी है।

रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास का चुनाव किया गया है। मिथुन मनहास का नाम हाल ही में उस समय सामने आया था, जब बीसीसीआई की एक अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई थी और इस दौरान तय किया गया था कि मिथुन मनहास को अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।

ऐसा पहली मर्तबा हुआ है जब जम्मू कश्मीर से कोई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर चुना गया है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर ट्वीट कर बीसीसीआई के नए बाॅस बने मिथुन मनहास को बधाई दी है।

Tags:    

Similar News