गाड़ी चला रही थी नाबालिग- कागज मांगने पर भड़का व्यक्ति

इस दौरान हुई बहस में मुंह से निकली गाली की वजह से कांस्टेबल को लाइन आगे होना पड़ा है।

Update: 2025-09-11 08:26 GMT

मंडी। चोरी और सीना जोरी वाली कहावत को साक्षात चरित्रार्थ करते हुए नाबालिग से गाड़ी चलवा रहा व्यक्ति कागज मांगने पर बुरी तरह से भड़क गया। पुलिस ने गाड़ी का 22000 का चालान काटकर अब उसे थमाया है। इस दौरान हुई बहस में मुंह से निकली गाली की वजह से कांस्टेबल को लाइन आगे होना पड़ा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक 9 सितंबर की शाम एक नाबालिग लड़की मारुति कार चला रही थी। मंडी जनपद के करसोग के पांगना क्षेत्र की शोशण पंचायत का होना बताई जा रहे वीडियो के मुताबिक मारुति में उस समय कुछ बच्चे भी सवार थे।

इस दौरान रास्ते में तैनात पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और उसमें सवार व्यक्ति से गाड़ी के कागज और लाइसेंस दिखाने को कहा।

यह बात सुनते ही बुरी तरह से भडका व्यक्ति पुलिस के साथ बहस करने में जुट गया और उल्टा पुलिस पर सवाल दागते हुए कहने लगा कि जंगल में गाड़ी क्यों रोकी? चालान की आपको किसने इजाजत दे दी? आप बिना बैरिकेडिंग के गाड़ी नहीं रोक सकते हैं।


इस तरह के तर्क देने वाले व्यक्ति ने कागज दिखाने की जहमत नहीं उठाई और पुलिस जवानों का वीडियो रिकॉर्ड करता रहा। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी उसे समझाने की कोशिश से की।

इस दौरान पुलिस के जवान के मुंह से गाली निकल गई जो वीडियो में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने के बाद एसपी मंडी ने पुलिस के जवान को लाइन हाजिर कर दिया है।

दूसरी तरफ वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुए गाड़ी का ₹22000 का चालान किया है।Full View

Similar News