मंत्री की कार पर हमला- शीशे पर मुक्का पडते ही मंत्री ने गाड़ी भगवाई
पुलिस ने जब हमलावरों की गाड़ी को रोका तो वह उससे उतारकर फरार हो गए।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री के काफिले पर हमला किया गया है। एक गाड़ी ने पहले मंत्री के काफिले को ओवरटेक किया और फिर रोककर अभद्रता की। गाली गलौज के बाद बोनट और शीशे पर मुक्के लगते ही मंत्री ने ड्राइवर को गाड़ी भगाने को कहा। सक्रिय हुई पुलिस ने जब हमलावरों की गाड़ी को रोका तो वह उससे उतारकर फरार हो गए।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया है कि राज्य सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड अपने काफिले के साथ बृहस्पतिवार की देर रात सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज से डाला लौट रहे थे।
इसी दौरान पीछे से आई गाड़ी ने मंत्री के काफिले को ओवरटेक किया और फिर मंत्री की गाड़ी रोक कर मंत्री के साथ अभद्रता की। गाली गलौज के बाद हमलावरों ने गाड़ी के बोनट और शीशे पर मुक्के मारे।
हालातो को देखते हुए मंत्री ने तुरंत अपने ड्राइवर को मौके से गाड़ी भगाने को कहा और मोबाइल से हमले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने सोन नदी के पास बने बैरियर पर हमलावरों की गाड़ी को रोक लिया, इसके बाद हमलावर अपनी गाड़ी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आरोपी कार मलिक अंकित मिश्रा को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
मंत्री पर हमले की यह वारदात लोधी टोल प्लाजा पर करने के बाद हुई। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है