स्काउट गाइड कैंप में दी महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी
भारत स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश शामली के तत्वाधान में लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज थाना भवन में आयोजित किए गए
शामली। भारत स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश शामली के तत्वाधान में लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज थाना भवन में आयोजित किए गए गाइड कैंप में छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्हें देशभक्ति, अनुशासन तथा स्काउटिंग के सेवा भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया।
सोमवार को जनपद शामली के थानाभवन स्थित लाला लाजपतराय कन्या इंटर कॉलेज में भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश, जनपद शामली के तत्वावधान में गाइड कैंप का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० पूजा मलिक द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को शुभाशीष देते हुए उन्हें देशभक्ति, अनुशासन तथा स्काउटिंग के सेवा-भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में गाइड गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को प्रथम सोपान से लेकर राज्य पुरस्कार तक की यात्रा को लक्ष्य बनाकर निरंतर परिश्रम, सेवा एवं नेतृत्व गुणों को विकसित करने के लिए उत्साहित किया। शिविर की संचालिका गीता रानी (जिला संगठन आयुक्त) एवं गायत्री देवी द्वारा आज के प्रशिक्षण सत्र में छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार, टोली निर्माण, स्काउट/गाइड का इतिहास, प्रार्थना, झंडा गीत आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इन गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं में अनुशासन, सहयोग और राष्ट्रीय भावना का विकास किया गया। विद्यालय की गाइड कैप्टन ललतेश रानी एवं बबीता तायल ने छात्राओं की टोलियां बनाने, शिविर की व्यवस्थाओं तथा संचालन में सक्रिय व सराहनीय सहयोग प्रदान किया। शिविर के दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की तालियों, प्रेरणादायक गीतों एवं सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरा वातावरण अनुशासन, ऊर्जा और उल्लास से परिपूर्ण रहा।