कोहरे का कहर-एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी अर्टिगा-बाप बेटे समेत 3 मौत

कोहरे की वजह से बाप बेटे समेत तीन लोगों की जान चली गई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दौड़ रही अर्टिगा कोहरे में खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए उसमें जा घुसी थी।

Update: 2025-12-22 11:24 GMT

सुल्तानपुर। कोहरे की वजह से बाप बेटे समेत तीन लोगों की जान चली गई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दौड़ रही अर्टिगा कोहरे में खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए उसमें जा घुसी थी। इस हादसे में घायल हुए 8 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

सोमवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को पशुओं से लदा ट्रक एक्सल टूटने की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही अर्टिगा कार का ड्राइवर कोहरे की वजह से एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक को नहीं देख पाया, जिसके चलते वह पीछे से खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए भिड गई।

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि अर्टिगा गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के माइलस्टोन 142 के पास सवेरे तकरीबन 10:00 बजे हुए इस हादसे की जानकारी जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को निकाल कर दोस्तपुर सीएससी पर भेजा। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। घायल हुए दो व्यक्ति अंबेडकर नगर रेफर किए गए हैं। हादसे में मरने वालों की पहचान आजमगढ़ के सराय मीर थाना क्षेत्र निवासी सिकंदर और उनके बेटे अजय के रूप में हुई है, जबकि तीसरे की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News