मायावती का बड़ा एक्शन- शमसुद्दीन का किया इलाज- BSP से बर्खास्त

पार्टी में गुटबाजी और अनुशासनहीनता को लेकर शमसुद्दीन को वार्निंग भी दी गई थी।

Update: 2025-10-23 08:38 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बड़ा एक्शन लेते हुए पावरफुल नेता कहे जाने वाले शमसुद्दीन राईन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है। पार्टी में गुटबाजी और अनुशासनहीनता को लेकर शमसुद्दीन को वार्निंग भी दी गई थी।

बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत राजधानी लखनऊ और कानपुर मंडल के बसपा प्रभारी शमसुद्दीन राईन को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है।


बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा है की शमसुद्दीन राईन पार्टी में गुटबाजी और अनुशासनहीनता कर रहे थे, इस बाबत शमसुद्दीन राईन को चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने तमाम चेतावनी के बावजूद अपनी कार्य शैली में सुधार नहीं किया।

उन्होंने कहा है कि इसी के चलते पार्टी के सामने शमसुद्दीन राईन को बसपा से निष्कासित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।Full View

Similar News