अमृतसर-सहरसा गरीब रथ में लगी भीषण आग - तीन कोच जलकर राख

सरहिंद स्टेशन से निकलते ही ट्रेन में उठे धुएं के गुबार, यात्रियों में मचा हड़कंप, रेलवे ने जांच के आदेश दिए।

Update: 2025-10-18 04:47 GMT

अमृतसर। गौरतलब है कि आज सुबह अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। यह हादसा सरहिंद रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन जब अंबाला की ओर लगभग आधा किलोमीटर आगे बढ़ी, तभी तीन जनरल कोचों में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

यात्रियों में भगदड़ मच गई। ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन को रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। रेलवे अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सौभाग्य से किसी भी यात्री की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन तीन जनरल कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद अमृतसर-सहरसा गरीब रथ की आगे की यात्रा रद्द कर दी गई है।

रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News