सामूहिक सुसाइड- महिला ने तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर दी जान
महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।;
मुंबई। एक ही परिवार के लोगों ने फांसी पर झूलते हुए अपनी जान दे दी है। महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
शनिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के भिवंडी इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या करने जैसा आत्मघाती कदम उठाकर प्रशासन में हलचल मचा दी है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया है कि 32 साल की महिला ने अपनी चार-सात और 12 साल की तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसकी तीनों बेटियों के शव फांसी के फंदे से उतारने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक तनाव होना मानी जा रही है, हालांकि पुलिस अभी अन्य सभी पहलुओं की जांच कर रही है।