पहलगाम हमले के विरोध में बाजार बंद- प्रदर्शन कर रहे लोग- मुस्लिम भी...
दुकान बंद रहने की वजह से महानगर के बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है।;
अलीगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में महानगर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रदर्शन कर रहे लोगों में शामिल मुस्लिम लोग भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पहलगाम में आतंकी कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं।
सोमवार को अलीगढ़ के बाजार पहलगाम में हुए हमले के विरोध में बंद है। सवेरे से ही दुकान बंद रहने की वजह से महानगर के बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है।
जगह-जगह लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समाज के लोग भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने का जमकर विरोध कर रहे हैं।
उधर वाराणसी में आज रात 15 मिनट के लिए पूरे शहर की लाइट बंद कर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
दिन के उजाले में सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और रात में ब्लैक आउट की पब्लिक से अपील की गई है।