प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ अनेक छात्र छात्राओं का चयन-मिला लाखों का पैकेज
केंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की गई थी।;
मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी और वोकेशनल स्टडीज आयोजित की गई प्लेसमेंट ड्राइव में तकरीबन दर्जनभर छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें रोजगार दिया गया। लाखों का पैकेज मिलने से छात्र-छात्राएं खुशी से फूले नहीं समाये।
शनिवार को जिला मुख्यालय के भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज में शाइन एंड शाइन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव के माध्यम से प्रोडक्शन डिपार्टमेंट, क्वालिटी एश्योरेंस व क्वालिटी कंट्रोल डिपार्मेंट तथा मार्केटिंग डिपार्टमेंट के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया।
केंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में तकनीकी राउंड के साथ ग्रुप डिस्कशन आयोजित किया गया। इसके बाद चयनित किए गए विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया।
केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय के कुल 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें सभी चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 स्टूडेंट का चयन किया गया।
कंपनी द्वू चयनित किए गए स्टूडेंट में से दो छात्र प्रोडक्शन डिपार्मेंट, दो छात्र क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट तथा बाकी बचे स्टूडेंट मार्केटिंग डिपार्मेंट के अंतर्गत भोपाल, जम्मू रायपुर दिल्ली एवं ऋषिकेश एम्स के लिए चुने गए।
केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित किए गए स्टूडेंट को मार्केटिंग डिपार्मेंट के अंतर्गत 270000 रुपए के वार्षिक पैकेज, प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में ₹200000 के वार्षिक पैकेज तथा क्वालिटी कंट्रोल डिपार्मेंट में 170000 रुपए के वार्षिक पैकेज पर छात्र-छात्राओं का चयन हुआ।
चयनित हुए स्टूडेंट को कॉलेज के प्राचार्य एवं प्लेसमेंट सैल ने शुभकामनाएं देते हुए प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने वाली कंपनी का धन्यवाद अदा किया और कहा कि कंपनी की ओर से विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण का यह सुनहरा अवसर प्रदान किया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने वाली कंपनी शाइन एंड शाइन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आई टीम में महाप्रबंधक एवं डायरेक्टर बिजेंद्र सिंह, जनरल मैनेजर सचिन कुमार, सेल्स हेड अभिषेक गौरव, एचआर तनुश्री भजन तथा प्रोडक्ट मैनेजर आकृति गुप्ता शामिल रही।
प्लेसमेंट ड्राइव के मौके पर एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज के पदाधिकारियों के अलावा डा. वैशाली, डा. पोपिन कुमार, रवि कुमार, राबिया प्रवीन, कुलदीप सैनी, अनुराग कुमार, संजीव रतन तिवारी, मिनाता, मौ. सलमान, मौ. जूबैर, मौ. मुब्बासिर, नसीम अहमद, महिमा राणा, मौ. समी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, स्मृति माथूर, एलिश, आस्था आदि उपस्थित रहे।