खंभे पर काम करते लाइनमैन की करंट लगने से मौत

वे मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।;

Update: 2025-08-12 12:28 GMT

भीलवाड़ा,  राजस्थान में भीलवाड़ा ज‍िले के करेडा थाना खेत्र में मंगलवार को लाइनमैन की खंभे पर काम करते समय अचानक बिजली आपूर्ति शुुरू करने से करंट लगने से मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडरी खेड़ा गांव में सुबह लाइनमैन राजूलाल गाडरी बिजली की आपूर्ति बन्‍द करके खम्‍भे पर काम कर रहा था। आरोप है कि विभाग के अधिकारियों और अन्य लाइनमैन की लापरवाही के चलते बिना सूचना दिये लाइन को दोबारा चालू कर दिया गया, जिससे राजू लाल को करंट लगा और वह खम्‍भे से गिर गया, ज‍िससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग की इस घोर लापरवाही के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग। वे मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News