कॉलोनी में घुसे तेंदुए का फूल तोड़ रही महिला पर हमला- गाल पर..

तेंदुए की कॉलोनी में मौजूदगी देखी तो उनके बुरी तरह से होश उड़ गए।;

Update: 2025-07-29 11:30 GMT

गोरखपुर। कॉलोनी में घुसे तेंदुए ने फूल तोड़ रही महिला पर हमला कर दिया और उसके चेहरे से मांस नोच कर खाने का प्रयास किया। जमीन पर गिरी महिला ने शोर मचा दिया, इस पर तेंदुआ मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने महिला की बात पर विश्वास नहीं किया, लेकिन जब एक सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए की कॉलोनी में मौजूदगी देखी तो उनके बुरी तरह से होश उड़ गए।


गोरखपुर जनपद के शाहपुर के मोहनापुर इलाके की कॉलोनी में जंगल से निकलकर आया तेंदुआ घुस गया। सोमवार की सवेरे कॉलोनी में रहने वाली महिला पास में ही फूल तोड़ने गई थी, इसी दौरान झाड़ियों से निकलकर आए तेंदुए ने महिला पर हमला बोल दिया और उसके गाल से मांस नोच कर खाने की कोशिश की।

महिला ने शोर मचाया तो तेंदुआ मौके से भाग निकला। तेंदुए के हमले से महिला के हाथ और पैर में हल्की चोट आई है लेकिन चेहरे पर गहरे घाव है।

शुरुआत में लोगों ने समझा कि यह किसी आवारा कुत्ते ने हमला किया है लेकिन दोपहर के करीब तकरीबन 2:00 बजे स्थानीय लोगों ने आसपास की झाड़ियों एवं रास्तों की जांच की तब उन्हें शक हुआ कि हमला किसी कुत्ते का नहीं है।

शाम होते-होते कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें तेंदुआ सवेरे के समय कॉलोनी में एंट्री करता हुआ नजर आया जो झाड़ियों के पास काफी देर तक घूमता रहा और यहां उसने महिला पर हमला किया।

फुटेज सामने आने के बाद मोहल्ले में डर का माहौल बन गया।

Tags:    

Similar News