SD कॉलेज ऑफ लॉ में स्टूडेंट्स को वितरित की गई लॉ की उपाधि

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक सरीन ने कहा की लॉ की उपाधि प्राप्त होना निःसंदेह एक ऐसा गौरव का क्षण है,;

Update: 2025-08-08 09:57 GMT

मुजफ्फरनगर। एस० डी० कॉलेज ऑफ़ लॉ में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय द्वारा एलएल०बी० (त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम) के उपाधि वितरण कार्यक्रम सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। दीप का प्रज्वल्लन मुख्य अतिथि कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन, कॉलेज सचिव विनोद कुमार एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ रेनू गर्ग तथा कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा के द्वारा किया गयाl

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक सरीन ने कहा की लॉ की उपाधि प्राप्त होना निःसंदेह एक ऐसा गौरव का क्षण है, जो हमें इस बात का एहसास कराता है कि अब हम समाज में उस न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जहां हमें अपने पक्षकार को न्याय दिलाना है।


कॉलेज सचिव विनोद कुमार ने कहा की हम सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ रेनू गर्ग ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि हमारे विद्यार्थी आज यहां से अपनी शिक्षा पूरी कर समाज में अपनी शिक्षा के माध्यम से समाज को न्याय दिलाने का कार्य करने की राह पर अग्रसर हो रहे हैंl

कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि विधि का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है, जिसकी कोई सीमा नहीं है और इसमें हम एक वकील तथा एक न्यायिक अधिकारी के रूप में स्वयं को सिद्ध कर सकते हैंl

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए। छात्र-छात्राओं ने अपने सभी शिक्षक गणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग तथा मार्गदर्शन के बिना यह उपलब्धि प्राप्त करना कठिन कार्य था।


कॉलेज स्टाफ से डॉ. मुकुल गुप्त, डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, छवि जैन, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, डॉ. अभिनव गोयल, अनिता सिंह, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, प्रीती दीक्षित, विपुल कुमार, डॉ. दीपक मलिक, उमेशचंद त्रिपाठी, शुभम सिंघल एवं मोहम्मद आमिर आदि उपस्थित रहेlFull View

Similar News