लालू टेंट हाउस फिर भयंकर आग में धधका- कई किलोमीटर तक..
आग की लपटें इतनी भयानक थी कि वह कई फीट ऊंचाई तक आसमान में उठती रही, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
प्रयागराज। महाकुंभ के बाद अब एक बार फिर से लल्लू टेंट हाउस में आग लग गई है, आग इतनी भयंकर थी कि उससे उठ रही लपटें और धुएं के बादल कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे थे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कई गाड़ियों की मदद से तकरीबन 3 घंटे तक लगातार मशक्कत के बाद टेंट हाउस में लगी आग पर काबू पाया है।
बड़े-बड़े पंडाल और बड़े-बड़े धार्मिक कार्यक्रमों के लिए टेंट प्रबंधन के लिए प्रसिद्ध प्रयागराज के लल्लू जी टेंट हाउस में मंगलवार की देर रात एक बार फिर से आग ने अपना कब्जा जमा लिया, आग की लपटें इतनी भयानक थी कि वह कई फीट ऊंचाई तक आसमान में उठती रही, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
बुधवार की तड़के लगी आग की सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कई गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मी टेंट हाउस में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।
बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में यह भयंकर आग लगी थी वहां टेंट और अन्य सजावटी सामान बड़ी संख्या में रखा गया था। गोदाम के ताले तोड़कर फायर ब्रिगेड की टीम ने भीतर घुसकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों ने उनका रास्ता रोक लिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले महाकुंभ खत्म होने के कुछ दिन बाद ही लल्लू जी टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए फायर कर्मियों को तकरीबन 12 घंटे तक लगातार मशक्कत करनी पड़ी थी। इस दौरान करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया था।