पुलिस का मानवीय चेहरा- थानेदार ने भरी फीस- बच्ची को भेजा स्कूल

बच्ची के साथ उसके पिता ने भी हृदय से थानेदार का धन्यवाद अदा किया।

Update: 2025-10-08 10:54 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत थाना सिविल लाइन प्रभारी ने आर्थिक स्थिति की वजह से स्कूल छोड़ चुकी छात्रा की फीस भरकर उसे दोबारा से स्कूल भेजने का बंदोबस्त किया है।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने दसवीं क्लास की छात्रा की मदद करते हुए उसे स्कूल भेजने का बंदोबस्त किया है।

बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी को पता चला था कि छात्रा के परिवार की स्थिति अत्यंत कमजोर है, जिस कारण परिजन उसकी फीस नहीं भर सके हैं, जिसके चलते बच्ची ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है।

इस बात की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया और बच्ची की 3 महीने की फीस तुरंत जमा कराई, छात्रा को जब थानेदार की इस मानवीयता का पता चला तो बच्ची के साथ उसके पिता ने भी हृदय से थानेदार का धन्यवाद अदा किया।

जिस स्कूल में छात्रा पढ़ती है उस स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी दरियादिली दिखाते हुए छात्रा की लगन और उसकी मेहनत को देखते हुए 3 महीने की फीस माफी का ऐलान किया है।Full View

Tags:    

Similar News