ईंट पहुंचाकर वापस लौटते समय गई जान- ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-10-30 11:05 GMT

सिद्धार्थ नगर। सिरसिया गांव में हुए हादसे में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत हो गई है, यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर ईंट उतारने के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस लौट रहा था।

जनपद के भवानीगंज थाना क्षेत्र में हुए हादसे में भवानीगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत बढ़नी चाफा स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करने का काम करने वाला जनपद महाराजगंज के थाना सिंदुरिया क्षेत्र के कैसमरिया निवासी काले ट्रैक्टर में ईट लादकर उसकी आपूर्ति करने ग्राम बदरिया गया हुआ था।

ईंटों की आपूर्ति करने के बाद वापस लौटते समय सिरसिया गांव के पास वह ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटे आई और उसकी मौके पर की मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे ने बताया है कि घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वह मौके पर पहुंच रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News