लैंडस्लाइड से फिर रुकी केदारनाथ यात्रा-हजारों श्रद्धालु फंसे

रास्ता बंद होने से हजारों श्रद्धालु गौरीकुंड सहित विभिन्न स्थानों पर फंस गए है।;

Update: 2025-07-31 04:57 GMT

रुद्रप्रयाग। लगातार हो रही बारिश के दौरान हुए लैंडस्लाइड से पवित्र केदारनाथ यात्रा पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। रास्ता बंद होने से हजारों श्रद्धालु गौरीकुंड सहित विभिन्न स्थानों पर फंस गए है।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में मुनकटिया के पास बड़े पैमाने पर लैंडस्लाइड की घटना हुई है, जिसकी वजह से केदारनाथ जाने वाला पैदल रास्ता बंद हो गया है।

लैंडस्लाइड का मलबा बड़ी संख्या में पैदल रास्ते पर आ जाने की वजह से केदारनाथ यात्रा अगले 4 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है, पैदल मार्ग के अचानक बंद होने से गौरी कुंड में तकरीबन 2500 यात्री फंस गए हैं।

एसडीआरएफ समेत अन्य राहत टीमें लैंडस्लाइड से ब्लॉक हुए रास्ते से मलबा हटाकर उसे सुचारु करने के प्रयासों में जुटी हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच मौसम विभाग ने आज बृहस्पतिवार को राजस्थान, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित देश के 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।

Tags:    

Similar News